निविदा आमंत्रण सूचना
कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा Carpet (कालीन शिल्प) में जारी स्वीकृत आदेश संख्या C-11011/1/TUFA(1)/CL-Inter/2025-26/Infra Dated 13.10.25 के अनुपालन में परियोजना में स्वीकृत Carpet (कालीन शिल्प) में प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न मशीनरी उपकरण के क्रय किये जाने हेतु पंजीकृत आपूर्तिकर्ता (निर्माता/व्यापारी/आपूर्तिकर्ता इकाई तीन वर्ष पुरानी होनी चाहिए) से निविदा (सीलबंद लिफाफा) आमंत्रित की जाती है । प्रारूप निविदा प्रपत्र कार्यदायी संस्था /इकाई के वेबसाइट www.clinternational.com दिनांक 01/12/2025 3 pm बजे से डाउनलोड अथवा आधिकारिक पता (नीचे दिए अनुसार) से प्राप्त की जा सकती है ।
निविदा जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 21/12/2025 सायं 5.00 बजे तक है। जिसे सक्षम समिति द्वारा दिनांक 23/12/2025 को खोली जाएगी । संगठन को किसी भी स्तर पर बिना कोई कारण बताए निविदा को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित होगा, जो अंतिम एवं स्वीकार्य होगा।
Sd/-
Proprietor
CL International
Address-Goppur, Gopiganj, Bhadohi-221303 Uttar Pradesh
Read More